शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन !
माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की ओर से सौंपा गया 6 सूत्रीय ज्ञापन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिले के माध्यमिक कॉलेजों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का जल्द समाधान कराने की मांग की है।
माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिला अध्यक्ष विमलेश कुमार यादव और जिला महामंत्री उमेश कुमार त्रिपाठी ने कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय को सौंपा है। पदाधिकारियों की ओर से सोपे गये ज्ञापन में देहाती इंटर कॉलेज नेबिलगंज के कर्मचारी की पदोन्नति का मामला प्रमुखता से उठाया गया है। पदाधिकारियों का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक के तीन बार पत्र लिखने के बावजूद प्रबंधक और प्रधानाचार्य की ओर से कर्मचारी की सहायक लिपिक पद पर पदोन्नति नहीं की गई है। पदाधिकारियों ने जीपीएफ कटौती की तरह एनपीएस कटौती का भी रजिस्टर बनवाए जाने और प्रतिवर्ष कर्मचारियों को लेखा पर्ची उपलब्ध कराने की भी मांग की है। संगठन की ओर से दिए जाने वाले पत्र कार्यालय में पटल सहायक की ओर से रिसीव नहीं किए जाते हैं। संगठन की ओर से दिए जाने वाले सभी पत्रों को रिसीव कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग पदाधिकारियों ने की है।आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा के कर्मचारी अरविंद राजपूत को वर्ष 2021 में प्रथम एसीपी दी जानी थी, मगर प्रधानाचार्य की मनमानी के चलते कर्मचारी को एसीपी का लाभ अभी तक नहीं दिया जा सका है। इसके अलावा कालेज के एक कर्मचारी को अवकाश बाकी होने के बावजूद अनुपस्थित दर्शा कर वेतन काटने की भी कार्रवाई की गई है, जो विभागीय नियमानुसार गलत है। इसके अलावा संगठन की ओर से और भी कई समस्याएं ज्ञापन में शामिल की गई हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द हल कराने की मांग जिला विद्यालय निरीक्षक से की है।