सुबह खेला रंग तोडी गयी मटकी

मेले मे बच्चों ने उठाया झूले का आनंद
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
09मार्च 2023
पुखरायॉ
बुधवार को पुखरायां कस्बे में होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर लोगों ने जमकर होली खेली तथा लोगों को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं

वही सुबह से ही गली मोहल्लो मे बच्चों व युवाओं की टोली जगह जगह रंग खेलते हुए नजर आयी जहाँ होली के हुडदंग में बच्चे नजर वही महिलाओं की टोली भी होली खेलती नजर आयी जिसमें आनंदेश्वर महिला मंडल के द्वारा एक दूसरे को गुलाल रंग लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी गई वही शाम को इस अवसर पर कस्बे के बड़े महादेवन मंदिर होली मेला वह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां मैहर देवी संकीर्तन मंडल के द्वारा मां दुर्गा का कैंप लगाया गया जहां लोगों ने एक दूसरे को गले मिल होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी वही बड़े महादेवन प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया जहां खिलौने झूले व फलों की दुकानों पर बच्चों के साथ साथ बड़ों की भी भीड़ नजर आई वही बच्चों ने झूले का आनंद लिया इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर एक दूसरे को गले लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।वहीं कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री भोगनीपुर विधायक राकेश सचान भी उपस्थिति रहे तथा लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। भोगनीपुर विधायक कैबिनेट मंत्री ने मौजूद लोगों को संबोधन भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे तथा प्रेम का त्योहार है इसलिए हम सभी को इस पर्व को प्रेम तथा सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए। इस मौके पर नगर संघसंचालक रवि द्विवेदी,नगर कार्यवाह शिवा जी, सह नगर कार्यवाह श्याम बाबा,बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया, समाजसेवी गोविन्द मिश्रा, राहुल अग्निहोत्री,ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान,युवा मोर्चा जिला महामंत्री अक्षय त्रिवेदी,मंडल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी जीतू शमां ,लोकेश द्विवेदी,रामप्रकाश ओम पाल सिंह दुलारे अमित सचान डिम्पल सचान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।