उत्तर प्रदेशलखनऊ

अवैध रूप से कच्ची शराब बेचते हुए चार लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

चारों लोगों की तलाशी लेने पर 175 लीटर कच्ची शराब हुई बरामद

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
03 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात,होली त्योहार में शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस द्वारा की जा रही गश्त के दौरान कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत केशरीनिवादा गाँव के पास चार लोग अवैध रूप से कच्ची शराब बेंचते हुए पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए जिनके पास से 175 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह , उप निरीक्षक अंकित सिंह अपने हमराही कांस्टेबल दिलीप, कांस्टेबल बृजमोहन, कांस्टेबल प्रदीप यादव व राजेश दुबे के साथ भेवान नहर पुल के पास गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बेचे जाने की सूचना मिली जिस पर बाघपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी तथा मैंथा चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह को इस संदर्भ में योजना बनाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए केशरीनिवादा नहर पुल पर आबकारी निरीक्षक सूर्यकांत के साथ पहुँच कर चार टीमें बनाकर अलग अलग दिशा से घेरकर चार लोग पकड़ लिए गए| पकड़े गए लोग राकेश पुत्र पुत्तीलाल, आनन्द पुत्र कन्हैया, नरेंद्र पुत्र किशन तथा बोले पुत्र नन्दराम सभी गाँव केसरी निवादा, थाना शिवली कानपुर देहात के निवासी है, तलाशी लेने पर चारों लोगों के पास से कुल 175 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button