उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने मलयपुर गौशाला का किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गांव मलयपुर स्थित गौशाला का मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज ने शनिवार को औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक व खण्ड विकास अधिकारी संध्या रानी सुमेरपुर भी मौजूद रही।


गौशाला औचक निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने गौशाला में वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने व एकता महिला ग्राम संगठन बक्सर द्वारा गाय के गोबर से निर्मित कंडो के विक्रय की बात पर जोर देते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बक्सर चौकी में घाट पर कर्मकांड कराने वाले पन्डो की मौजूदगी में बैठक कर कहा कि आगामी 5 मार्च से बक्सर घाट पर प्रतिदिन होने वाले अंतिम संस्कारों के कर्मकांड में गाय के गोबर से महिला समूह बक्सर द्वारा बनाये जा रहे कण्डो की खरीददारी करके प्रति कर्मकांड में 11 कण्डो का उपयोग कराना सुनिश्चित करवाए। गौशालाओं से मिलने वाले गोबर का उपयोग महिला समूहों द्वारा कण्डे बनाने हेतु उपयोग किया जाय। बक्सर धाम की चौकी में सम्पन्न बैठक में उपजिलाधिकारी दयाशंकर पाठक, संध्या रानी खण्ड विकास अधिकारी सुमेरपुर, आशू बाजपेयी, राजेश कुमार सिंह, संजीव पाण्डेय लेखपाल, रामबदन प्रधान प्रतिनिधि, चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह व बक्सर घाट के पन्डो सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button