योगेन्द्र दिवेदी( रामू दादा) रेलवे बोर्ड द्वारा क्षेत्रीय रेल समिति कि सदस्य मनोनीत किया गया !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
राज्यमंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी की संस्तुति के आधार पर उत्तर मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक श्री अंकुर चंद्रा जी के द्वारा पूर्व जिला महामंत्री श्री योगेंद्र द्विवेदी (रामू) जी को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता समिति प्रयागराज का सदस्य मनोनीत किया गया है। इससे पूर्व श्री योगेंद्र द्विवेदी जी मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति, झांसी के सदस्य भी रहे है। उक्त जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने श्री योगेंद्र द्विवेदी(रामू) जी के पुखरायां स्थित आवास पर पहुँचकर स्वागत किया व बधाई प्रेषित की। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष श्री श्याम सिंह सिसोदिया जी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो अंबरीश अग्निहोत्री जी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी जी, जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो नमन अग्निहोत्री, सुरेंद्र द्विवेदी, आशीष मिश्रा, सचिन सचान, श्री किशन सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।