पेयजल समस्या को लेकर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिये गये आदेश लापरवाही पर होगी कार्यवाही

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकाशित खबर ‘‘सलेमपुर में पेयजल संकट” शीर्षक का लिया संज्ञान, दिये निर्देश
समस्त खंड विकास अधिकारी ग्रीष्मकालीन मौसम से पूर्व खराब हैंडपंपों की रिबोर/मरम्मत का कार्य शीघ्र कराएं पूर्ण:-मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौड
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
22 फरवरी 2023
गर्मी को आता देख जनपद में पेयजल संकट ना हो इसको देखते हुए ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर पालिका के अधिकारियों को दिया गया निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने समाचार पत्र में प्रकाशित खबर सलेमपुर में पेयजल संकट में उल्लेख किया गया है कि गिरधरपुरगांव के गांव सलेमपुर में 10 में से छह हैंडपंप खराब पड़े है इससे गांव के लोग दूसरे इलाकों से पानी भरने को मजबूर है।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्रीष्मकालीन मौसम से पूर्व जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े हैंडपंपों को शीघ्र ही रिबोर/मरम्मत कराकर क्रियाशील हैंडपंप का प्रमाण पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।