खेत पर गये किसान की हुए मृत्यु, 3 दिन बाद सुनसान बाग में मिली लाश

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजी0 अनुपम गौतम
अजीतमल,औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता निवासी अशोक कुमार पुत्र शंभू दयाल दोहरे उम्र 53 वर्ष 18 फरवरी को घर से अपने खेत पर गये हुए थे। जिनकी आज 21 फरवरी को डेडबॉडी (लाश) उनके खेत के पास अमित कुमार पुत्र शिव चंद उर्फ नत्थू सिंह के सुनसान बाग में मिली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्रा मय कोतवाली फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे।
शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसकी सूचना गांव के निवासी राम किशोर की पत्नी गीता देवी घास लेने बाग में गई वही उनको एक बॉडी दिखाई दी ,चश्मदीदों के अनुसार मृत्यु का कारण पेड़ पर लकड़ी तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे, जहां से गिरने से हुई मृत्यु होना बताया जाता है। उनकी पत्नी की मृत्यु 1 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो गई थी। दिन के 4 पुत्र और एक पुत्री है। किसी भी पुत्र व पुत्री की शादी नहीं हुई, मां बाप का साया भी छिन गया। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान
ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह सेंगर, भूरे दोहरे मृतक के परिवार के भाई आदि ने वाइट दी है।