उत्तर प्रदेशलखनऊ

मंत्री/ जनपद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत बच्चों को वितरित किए लैपटॉप, विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
8 फरवरी 2023

मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/ जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के अन्तर्गत लैपटॉप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


माननीय प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित/अनाथ बच्चे जो कक्षा-9 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे है, ऐसे बच्चों की सुविधा एक बार अनुमन्य/उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रभारी मंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में 7 बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया।
इसके पश्चात जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग एवं सशक्तिकरण विभाग, जल निगम आदि विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचालित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर गरीब जनता को लाभान्वित करें, उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य दिया गया है उसे हर हाल में पूर्ण करें, जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरस्त रहे, अस्पतालों में दवा आदि उपलब्ध रहे, किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए। उन्होंने कहा कि आवारा गोवंशों को गौशाला में संरक्षित करें, कहीं भी गोवंश घूमता नजर ना आए, इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था में दूरस्थ की जाए, गोवंशों को हरा चारा चूनी, चोकर, भूसा आदि समय से दिया जाए। वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि पीड़ित महिलाओं के मामलों को सुना जाए एवं उसका शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उसका निस्तारण त्वरित कराएं। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा की रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई लोगों को दी जाए तथा विद्युत की समस्याओं को समय से निस्तारण करें एवं अनावश्यक लोगों को बिल ना दिया जाए तथा कैंप लगाकर विद्युत लाभार्थियों की समस्याओं को सुनें। इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button