बाजार जाने को कहकर घर से गयी नव युवती हुई लापता
पिता द्वारा एक युवक को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक की 20 वर्षीया नव युवती घर से किसी कार्य के बहाने बाजार जाने को कहकर गयी थी जो वहाँ से अपने परिचित के साथ कहीं चली गयी ,जिसकी जानकारी काफी समय तक वापस न आने पर परिजनों द्वारा सभी परिचितों के यहाँ तलाश करने पर हुई |
युवती के पिता द्वारा शिवली पुलिस को बताया गया कि पुत्री द्वारा बाजार जाने को कहकर घर से गयी थी, जब काफी समय हो जाने के बाद भी बापस नहीं आयी तो उसकी तलाश करने पर यह जानकारी मिली कि उसकी बेटी को गाँव अम्बरपुर थाना रूरा कानपुर देहात निवासी नितिन कुमार पुत्र गंगा प्रसाद अपने साथ कहीं ले गया है |पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी नितिन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गयी है |