उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रधामंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची से सुविधा शुल्क न देने पर ग्रामीणों ने नाम काटने का लगाया आरोप।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क।

हरदोई।

ब्लॉक में ही धरने पर बैठे ग्रामीण, बीडीओ ने जांच का भरोसा दिलाकर शांत कराया।

विकास खंड टडियावा में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम काटे जाने से टडियावा व ग्राम हर्रई के नाराज़ ग्रामीणों ने गुरुवार को ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठ गए। और सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। बीडीओ ने किसी तरह सभी को समझाकर बुझाकर सभी को शांत कराया। दो वर्ष पहले पीएम आवास के लिए किए गए आवेदनों का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के दौरान कई लोगों को बिना कारण बताए अपात्र घोषित कर दिया गया और सूची से नाम भी काट दिये गए। इससे नाराज महिला और पुरुष ब्लॉक पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से पात्रों को अपात्र कर नाम काट दिए गए। पात्रता सूची में शामिल करने के लिए मोटी रकम भी मांगी जा रही है जो व्यक्ति सुविधा शुल्क देने में असमर्थ हैं इसलिए उनके नाम सूची से काटे जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है बीडीओ से मिलकर शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने से गुस्साए लोग ब्लाक परिसर मे धरने पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे मौके पर पहुंची बीडीओ उषा देवी ने धरने में बैठी महिलाओं में शबाना, रूबी, करीम, रुकसार, साहिना, रुकसाना, इरसाद, सकीना, रेशमा आदि को समझाने का प्रयास किया। महिलाओं के नही मानने पर तत्काल मौके का मुआयना किया गया तो लोगों को पात्र जाने पर उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पात्रता के श्रेणी में आने वालो को पीएम आवास मिलेगा। सुविधा शुल्क की बात सामने आई तो दोषी पर कार्रवाई भी होगी। बीडीओ उषा देवी ने बताया की मौके का मुआयना किया गया है कुछ लोग पात्र मिले हैं लापरवाही बरतने पर ग्राम सचिव अभय राज वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button