विक्ट्री स्कूल के 9 छात्रों का सैनिक स्कूल लखनऊ में हुआ चयन

उदीयमान बच्चों का हुआ अभिनंदन
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा शनिवार दिनांक 28 जनवरी 2023 को प्रातः 10 बजे विक्ट्री डिफेंस अकादमी कानपुर रोड, औरैया में ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के उपरांत यू.पी. सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए कैप्टन मनोज कुमार पांडे सैनिक स्कूल, लखनऊ में साक्षात्कार के लिए चयनित हुए बच्चों का माल्यार्पण के उपरांत मिष्ठान खिलाकर अभिनंदन किया गया।

एकेडमी के संचालक वेदपाल सिंह ने बताया कि विगत 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए जनपद अयोध्या में स्थित सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें कई जनपदों से लाखों बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, विक्ट्री डिफेंस अकादमी, औरैया में अध्ययनरत तमाम बच्चे भी परीक्षा देने पहुंचे थे, परिणाम आने पर औरैया के नौ होनहार बच्चों का कैप्टन मनोज कुमार पांडे सैनिक स्कूल लखनऊ साक्षात्कार के लिए चयन हुआ, उन्होंने बताया कि पहले भी एकेडमी से कई बच्चों का सैनिक स्कूल में प्रवेश हो चुका है, उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए माता-पिता के सहयोग की सराहना की। समिति के संस्थापक ने बताया कि आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि बच्चों के भविष्य निर्माण में माता पिता की अहम भूमिका होती है, बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान न देने पर वह बुरी संगत में आकर गलत रास्ता चुनकर अपना भविष्य अंधकारमय बना लेते हैं। सैनिक स्कूल में साक्षात्कार के लिए चयनित कुनाल माथुर, सात्विक शुक्ला, अभय प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, अभिनव, देवांश आदि छात्रों की हौसलाफजाई करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त योगेश गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, डॉ. शिव कुमार सोनी, मेघा शुक्ला, अंशिका यादव, सतीश पोरवाल, धर्मवीर तिवारी एडवोकेट, नितिन कुशवाहा, विमल कुमार, प्रशांत सक्सेना, अंशु, जितेंद्र कुमार आदि लोग व एकेडमी के बच्चे मौजूद रहे।