बाइक की टक्कर से पीआरडी जवान की मौत !

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर करमपुर के सामने तेज रफ्तार बाइक ने ड्यूटी कर साइकिल से वापस जा रहे पीआरडी जवान को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें 100 शैय्या जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम चौकी निवासी रामू गौतम पीआरडी में तैनात थे। शुक्रवार शाम जब वह ड्यूटी से वापस जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर ग्राम करमपुर के समीप तेज रफ्तार बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें 100 शैय्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।






