उत्तर प्रदेशलखनऊ

भरथना हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वा गणतंत्र दिवस

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना: कस्बे के अंतर्गत बालूगंज स्थित शहीद पार्क पर आविद अली के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सहित भगत सिंह व चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर मल्यार्पण करने के पश्चात उनके बलिदान को याद किया गया। तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी गई। इस मौके पर भरथना के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी आविद अली (फल वाले) ने भी शहीदों की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण किया तथा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर मल्यार्पण की। तथा शहीदों की शहादत को याद किया।


उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मनोज पोरवाल (पूर्व चेयरमैन भरथना), ब्रजेश पोरवाल (जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल), विवेक पोरवाल (प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल), रवि पोरवाल (जिला प्रभारी व्यापार मंडल), आविद अली, देवेंद्र पोरवाल (ज्ञान सूर्य एकेडमी गिरधारीपुरा), अंकित यादव, आशीष यादव, हर्ष यादव,अतुल पोरवाल, विष्णु राठौर, नितिन दीक्षित आदि नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button