उत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

भरथना स्टेशन पर अब आरक्षण सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा
ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना स्टेशन पर आरक्षण का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया था जिससे 2 बजे के बाद आरक्षण करवाने व रद्द करवाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था एवं भरथना स्टेशन को राजस्व की हानि भी हो रही थी ।
समय बदलने संबंधी शिकायत मैंने दिनांक 22 जनवरी 2023 प्रातकाल की थी। जिसकी मुझे शिकायत संख्या 2023012202073 प्राप्त हुई तथा ट्विटर पर भी मैंने माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से भरथना स्टेशन का समय देश के प्रत्येक स्टेशन पर तय आरक्षण टिकट समय तक करने का निवेदन किया था जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मामले को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए अग्रेषित किया गया तथा मुझे स्वयं मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज कार्यालय से फोन आया तथा पूरी जानकारी प्राप्त करने के 5 मिनट के उपरांत पुनः फोन आया और बताया गया कि 24 से 48 घण्टे में समय बदल दिया जाएगा। और 24 घण्टे में ही रेल टिकट को आरक्षित करने का समय बदल दिया गया। हम सभी भरथना के निवासी रेलमंत्री जी सहित समस्त रेल अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद देते हैं ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button