सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर किया गया प्रदर्शन

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज चैनल जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा
बलिया रेलवे स्टेशन के समीप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के व अन्य बैंक के कर्मचारियों के द्वारा बैंक के समीप किया गया प्रदर्शन! सेंट्रल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री देवरिया इकाई के गोपाल सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शन करने का मकसद है कि हमारी 5 मांगे है जो इस प्रकार है सप्ताह में पांच बैंकिंग दिवस की शुरुआत, पिछले सेवा नियुक्त लोगों के लिए पेंशन का अदृयतन, शेष मुद्दों का संविधान, बेहतर ग्राहक सेवा सुरक्षित करने के लिए सभी वर्गों में पर्याप्त भर्ती, नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करें, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल यह हमारी मांग है यदि हम लोग की मांगे पूरी नहीं होती है तो 30 और 31 तारीख को अखिल भारतीय के बैनर तले बैंक हड़ताल करेगे! प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रेमशंकर सिंह, शशिकांत तिवारी विवेक शर्मा मनीष कुमार दीपू सिंह नीतू सिंह प्रमोद सिंह एसके राय गंगा प्रसाद जमुना बबन व दर्जनों लोग मौजूद रहे!






