उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेनीगंज कस्बे के भूसोरी पुरवा में जंगली बिल्लीनुमा जानवर का आतंक,हमले में कई घायल, चल रहा इलाज


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
तौहीद साग़री

संडीला(हरदोई) बेनीगंज नगर के भूसोरी पुरवा में जंगली बिल्ली ने आतंक मचा रखा है। जंगली बिल्ली रात में सोते समय हमला कर लोगों को लगातार घायल कर रही है। बिल्ली के हमले से करीब आधा दर्जन बच्चें व जवान घायल हो चुके हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। वन रेंज अधिकारी ने कहा कि मेरा विभाग बिल्ली नहीं पकड़ता है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के बेनीगंज नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर भोसौरी पुरवा में इस समय जंगली बिल्ली ने आतंक मचाया हुआ है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिल्ली नुमा जानवर रात को सोते समय लोगों पर हमला कर रहा है। लोगों के अनुसार जिसकी सूचना सम्बन्धित वन रेंज कार्यालय को दी जा चुकी है लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते लोग बिल्ली नुमा जानवर से लगातार घायल होते जा रहे हैं। मोहल्ले का आलम यह है कि शाम होते ही गलियों में सन्नाटा पसर जाता है। बच्चे महिलाएं सहमे हुए हैं। इस सन्दर्भ में वन रेंज दरोगा सुशील कुमार श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वन विभाग बिल्ली नहीं पकड़ता है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते वन दरोगा के गैरजिम्मेदराना बयान से लोगों पर बिल्ली नुमा जानवर के साए का खतरा बना हुआ है।
लोगों में दहशत
ताज मो0 निवासी बेनीगंज मोहल्ला कृष्णा नगर ने बताया कि मेरी पत्नी अफसर जहां के सुबह लगभग 5 बजे बिल्ली नुमा किसी जानवर ने नोच लिया जिससे उसके चेहरे पर निशान आ गये हैं। कहकशां की माता ने बताया कि तीन दिन पूर्व मेरी बेटी के चेहरे पर जंगली बिल्ली ने घायल कर दिया था। डॉक्टर से इंजेक्शन लगवाया है। भैनु ने बताया कि मेरे एक माह के बच्चे को घसीट लेगया। जब मारने दौड़े वह छोड़ कर भाग गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button