ग्राम पंचायत की भूमि से अवैध कब्जे हटवाए

फड़ लगाकर पेट पाल रहे दुकानदारों मे खुशी की लहर
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूंँद,औरैया। फफूँद क्षेत्र के गांव केशमपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की ग्राम पंचायत भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण करने की शिकायत पर राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा निर्माण को ढहा दिया।
ग्राम पंचायत पसईपुर, केशमपुर में सरकारी नर्सरी के पास ग्राम पंचायत की जमीन पड़ी हुई है। जहां सप्ताह में दो बार बाजार लगता है।जमीन पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा करके वहां निर्माण कराना शुरू कर दिया और फड़ लगाने वाले दुकानदारों को दुकान लगाने से मना करने लगा। रविवार को फड़ लगाकर सब्जी और अन्य सामग्री बेचने वाले गरीब दुकानदार और ग्रामीण विपिन, ब्रजेश, भोले, राघवेंद्र,
हरीराम, शिवभान समेत बीस से ज्यादा लोग सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया के आवास पर पहुंचे और उन्हें अवैध निर्माण की जानकारी देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों की बात सुनकर सदर विधायिका ने एसडीएम से बात की और कार्यवाही करने को कहा।एसडीएम के आदेश पर ग्राम पंचायत के लेखपाल भूपेंद्र वहां पहुंचे और नाप जोख करके पुलिस की मदद से अवैध निर्माण को गिरवा दिया। प्रशासन की कार्यवाही से फड़ दुकानदार खुश नजर आये।