1 सप्ताह से चल रही भीषण शीतलहर से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
8 जनवरी 2023
सड़कों पर कोहरे की सफेद चादर वाहन चालकों के लिए बनी सर दर्द
सरकारी अलाव सिर्फ कागजों तक सीमित
सिकंदरा कानपुर देहात। 1 सप्ताह से चल रही शीत लहर के प्रकोप से आम नागरिकों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जबकि सरकारी स्तर पर कस्बों एवं गांव स्तर पर सिर्फ औपचारिकता का निर्वाह करके यदा-कदा स्थानों पर मामूली सी लकड़ी रखकर कागजों में अलाव जलते नजर आ रहे हैं। वहीं पर भयंकर कोहरे की सफेद चादर ने वाहन चालकों के लिए वाहन चलाना दूभर कर दिया है। जिससे आवागमन करने में वाहन चालकों को भीषण परेशानी का सबब बन गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार सिकंदरा, संदलपुर, राजपुर, रसधान, खोजाफूल आदि कस्बों एवं ग्रामीण अंचलों में शाम ढलते ही भीषण शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाता है और शीतलहर को देखते हुए आम नागरिक अलाव के अभाव में घरों में दुबक जाते हैं। जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा ही सन्नाटा नजर आता है।