मिल द्वारा सूखा गन्ना बताकर गन्ना न लेने पर किसानों में आक्रोश

अब्दुल जब्बार एडवोकेट
Global times7 news network
अयोध्या
किसान अपने गन्ना लदे ट्रालियों को लेकर विधानसभा किया कूच
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे मिल प्रबंधन के रवैय्ये पर आरोप लगाते हुए भड़क गए और आधा दर्जन गन्ना लदी ट्रालियों को लेकर विधानसभा के लिए कूच कर दिए।
भाकियू नेता का आरोप है मिल प्रबंधन ने किसानों के हरे गन्ने को सूखा बताकर मिल से वापस कर दिया।जबकि किसान का गन्ना हरा था।श्री दूबे ने आरोप लगाते हुए बताया कि मिल द्वारा समय से पर्ची न उपलब्ध होने की वजह से किसान परेशान है।वही गनौली समिति मसौधा दरियाबाद समिति से गन्ना लेकर आए किसानों के गन्ना को सूखा बताकर मिल प्रबंधन ने वापस कर दिया।किसान नेता का आरोप है कि मिल के मुख्य महा प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह न किसान से मिलना चाहते है न ही उनकी समस्या सुनना चाहते है।इन्ही सभी बातों से आक्रोशित भाकियू नेता दिनेश दूबे आधा दर्जन ट्रालियों पर गन्ना लेकर किसानों के साथ विधानसभा लखनऊ के लिए कूच कर गये।हालांकि रास्ते में रूदौली व पटरंगा की संयुक्त पुलिस टीम ने उन्हें रोका और प्रशानिक अफसरों की मौजूदगी में किसान व मिल प्रबंधन के बीच वार्त्ता के बाद मिल द्वारा वापस किया गया गन्ना लिया गया उसके बाद किसान शांत हुए।वार्त्ता के दौरान मिल के जीएम इकबाल सिंह,जिला गन्ना अधिकारी,एसडीएम स्वप्निल यादव,सीओ आशुतोष मिश्र,रूदौली व पटरंगा थाने की पुलिस बल मौजूद रही।






