मानक के विपरीत नाली निर्माण को जेई ने रोका, ढहाया

ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। नगर पंचायत नगरा मे विकास कार्यो की इस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है कि जहाँ भी निर्माण हो रहा वहाँ विवाद पीछा करता चला जा रहा है. कार्यदायी संस्थाएं अपने मनमाने पर अडिग हैं तो मानक उनके आगे आगे चलता जा रहा है जिससे किसी भी काम के लिए आवश्यक होता है. तीन साल पूर्व नगरा नवसृजित नगर पंचायत हुआ है तब से नगरा सहित तीन ग्राम पंचायत का नाम मिटकर नगर पंचायत मे तब्दील हुआ लेकिन विकास गति धीमी पड़ गयी. लोग सोच मे पड़ गये कि विकास का क्या होगा कहीँ बिमार तो नहीं पड़ गया लेकिन विकास जब दौड़ने लगा तो दगा भी देने लगा और धांधली का शिकार होने लगा. यह हाल तब उजागर हुआ जब कार्य के शुभारम्भ होते ही मानक के विपरीत होने का दावा भी शुरू हो जाता है. नगर पंचायत मे थाना के सामने नाली निर्माण, जजला मे श्मशान शेड का निर्माण, नगरा कस्बे के गलियों मे नाली व पेवर ब्लाक का निर्माण होते समय मानक पर सवाल उठता रहा है जो अभी भी निर्माण खटाई मे पड़ा हुआ. अब कस्बे के जनता इण्टर कालेज की गली मे नाली कि निर्माण मानक के विपरीत सड़क के ऊपर से होने की भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर अवर अभियन्ता ने जांच मे खामियां पाया जिससे नाली निर्माण रोककर तोडवा दिया. भाजपा के आई टी सेल जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल ने बन रही नाली मे मानक की धज्जियां उड़ाकर निर्माण मे धाधली किए जाने का आरोप लगाया था.