उत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा में 4 गाड़ियों में लगी आग:फायर ब्रिगेड को बुझाने में लगे एक घंटे,


गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
सौंख अड्डा पर खड़ी 4 गाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
मथुरा के शहर कोतवाली इलाके में स्थित सौंख अड्डा पर खड़ी 4 गाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। गाड़ियों में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सौंख अड्डा पर जाकिर उर्फ टार्जन टैक्सी का काम करते हैं। सोमवार को वह अपने ऑफिस के सामने 4 गाड़ियां खड़ी कर चले गए। सुबह करीब 4 बजे उनको सूचना मिली कि दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लग गई है। सूचना मिलते ही टार्जन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने गाड़ियों को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया।
आग लगने का कारण पता नहीं चला
आग लगने के कारण स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, स्कॉर्पियो और टाटा विस्टा जल गई। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि हर दिन गाड़ियां रात को यहीं खड़ी होती थीं। लेकिन, सोमवार की देर रात अचानक कैसे आग लगी कुछ समझ नहीं आ रहा। संभावना है कि किसी व्यक्ति ने ठंड से बचने के लिए आग लगाई हो और उसी से यह हादसा हो गया हो।
आग लगने के कारण जली गाड़ियां।
दमकल ने पाया आग पर काबू
गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक गाड़ियों में लगी आग को बुझाया गया तब तक वह पूरी तरह जल गईं। गनीमत रही कि वहां खड़ी अन्य गाड़ियां आग की चपेट में नहीं आईं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button