स्कूल संस्था में थाना प्रभारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल दी राहत

Ashish Singh
District correspondent
Global times7news network
प्रेमनगर/फतेहपुर,
ऐरायां विकासखंड क्षेत्र केस लोहारन का पुरवा प्रेम नगर मजरे मोहम्मदपुर गौंती स्थित सिटी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधक इकबाल हसन ने गरीबों मजदूरों को भीषण ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरण किया, मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी योगेश कुमार ने शिरकत किया व सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने कहां की हर धर्म प्राथमिकता हमें गरीबों की मदद करने की शिक्षा देती है, हमेशा हमें अपने पड़ोसियों की भी मदद करनी चाहिए और जरूरतमंदों की जरूरत के लिए आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
स्कूल संस्था ने क्षेत्र के दिव्यांगों गरीबों को चिन्हित कर भीषण ठंड से उन्हें बचाने के लिए कंबल वितरित करने का काम किया। और आगे भी किया जाएगा मानवता की प्राथमिकता है की भीषण ठंड में किसी असहाय को ठंड का शिकार ना होना पड़े और वह सुकून की नींद सो सके यही मानवता का पैगाम है इस अवसर पर थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह प्रबंधक इकबाल हसन, रामकृपाल मिश्रा, मोहम्मद हनीफ खान, जितेंद्र, शिवम, परवेज आलम, अंजू देवी, आदि लोग मौजूद रहे।