राजस्व अधिवक्ता चुनाव में शेखर मिश्रा अध्यक्ष व रंजना दीक्षित बनी महामंत्री

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के वार्षिक निर्वाचन के परिणाम शाम 4 बजे के बाद आये परिणाम में शेखर मिश्रा एडवोकेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओंकार नाथ चतुर्वेदी को करारी मात देकर एक बार पुनः अध्यक्ष पद के हैट्रिक लगाकर रिकॉर्ड बना लिया है। इस चुनाव में शेखर मिश्रा को 42 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ओंकार नाथ चतुर्वेदी को 21 वोट में ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार महामंत्री पद में रंजना दीक्षित को 41 वोट प्राप्त हुए और उन्होंने विजयश्री हासिल की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरिकेश यादव को 21 वोट में ही संतुष्ट होना पड़ा। अध्यक्ष के रूप में विजई हुए शेखर मिश्रा को तहसील के तमाम अधिवक्ताओं ने और अर्जी नवीस स्टांप वेंडर आदि लोगों ने बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं अर्पित की हैं। वहीं दूसरी ओर शेखर मिश्रा ने अध्यक्ष का चुनाव जीतते ही सभी सभी अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्ण भरोसा दिलाया कि वह अधिवक्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे।