महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने किया प्रयागराज

–कानपुर खंड का विंडो ट्रेलिंग और कानपुर क्षेत्र का वृहत निरीक्षण
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
आज दिनांक 22.12.2022 को महाप्रबंधक उत्त्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार ने प्रयागराज से कानपुर खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया | ज्ञात हो कि विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है जिसमे चलती ट्रेन से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों, चल रहे कार्यों तथा सुरक्षा से सम्बंधित उपकरणों का निरीक्षण किया जाता है।

आज के निरीक्षण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की साफ़ सफाई और समग्र स्थिति विशेष रूप से पॉइंट और क्रासिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता,ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार,ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि महाप्रबंधक,उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए | इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने भारतीय रेल के सबसे व्यस्त खंडों में से एक प्रयागराज – कानपुर खंड में क्षमता विस्तार एवं आधारभूत संरचना के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया।
इसी क्रम में महाप्रबंधक उत्त्तर मध्य रेलवे श्री सतीश कुमार ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं का जायजा लिया | उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं जैसे पेयजल की उपलब्ध सुविधाओं, प्लेटफार्मों , प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों, आरक्षण कार्यालय, एवं परिसर क्षेत्र आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा रेलयात्रियों से स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं संबंधी फीड बैक भी लिया गया। अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने स्टेशन पर होने वाले री-डेवलपमेंट कार्यों की योजना के बारे में निर्माण विभाग एवं प्रयागराज मंडल के अधिकारियों से गहन वार्तालाप किया। बैठक के दौरान मुख्य इंजीनियर/ निर्माण नार्थ श्री अजय कुमार ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़े कार्यों के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया।
निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक महोदय ने मेमू कार शेड का भी निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान मेमू कार के मेंटेनेंस वर्कशाप, हैवी रिपेयर शेड आदि का निरीक्षण किया | मेमू कार शेड निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ़-सफाई के निर्देश दिए | इसी क्रम में उन्होंने जी एम सी कानपुर का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर मुख्य इंजीनियर/ निर्माण नार्थ श्री अजय कुमार, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री मोहित चंद्रा, उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह सहित प्रयागराज मंडल के अन्य शाखाधिकारी एवं निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।