उत्तर प्रदेशलखनऊ

गौ संरक्षण केंद्र पर 3 गायों की अचानक मौत होने पर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
20 दिसंबर 2022

बाउंड्री के अभाव में जंगली जानवरों द्वारा आए दिन गायों पर हमला से कर्मचारी परेशान।

परगना अधिकारी सिकंदरा ने प्रधान प्रतिनिधि को सुधार लाए जाने के दिए सख्त निर्देश।

सिकंदरा कानपुर देहात। बृहद गौ संरक्षण केंद्र गुरदही बुजुर्ग में आज अचानक रात्रि को तीन गाय की मौत हो जाने की खबर पाकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। वहीं पर खबर पाकर परगना अधिकारी सिकंदरा डॉक्टर पूनम गौतम ने तत्काल प्रभाव से गौशाला की देखरेख कर रहे प्रधान प्रतिनिधि श्याम द्विवेदी को गौशाला में हरे चारा की खामियां को देखते हुए फटकार लगाई। प्राप्त खबरों के अनुसार कानपुर देहात जनपद का सबसे बड़ा लाखों रुपए कीमती गुरदही बुजुर्ग स्थित बृहद गौ संरक्षण केंद्र जहां पर मौजूदा समय में 261 गायों की सेवा सरकारी स्तर पर की जा रही है। दर्जनों ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि सरकारी स्तर पर तत्काल प्रभाव से बावड़ी बनाई जाए। जिससे जंगली जानवर कुत्तों के हमले से गायों को बचाया जा सके। जबकि सरकारी स्तर पर संरक्षण केंद्र पर ग्राम प्रधान की देखरेख में हरे चारा संबंधी अव्यवस्था का आलम फैला हुआ है। जबकि वहीं पर परगना अधिकारी सिकंदरा ने स्टॉक रजिस्टर की मांग की तो प्रधान प्रतिनिधि के दिखाने से इनकार करने पर प्रधान प्रतिनिधि को फटकार लगाकर सुधार लाए जाने के दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि गौशाला में अचानक 3 गायों की मौत हो जाने पर पशु चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र सिंह के द्वारा परीक्षण करने के बाद मृतक गायों को दफनाया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय शंकर, ग्राम पंचायत अधिकारी दीक्षा अवस्थी एवं लेखपाल सहित सैकड़ों ग्रामीण ज

Global Times 7

Related Articles

Back to top button