उत्तर प्रदेशलखनऊ

कस्बा सिकंदरा में आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस हर्षोल्लास उल्लास के साथ मनाया गया।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
18 दिसंबर 2022

मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

सिकंदरा कानपुर देहात। निजामिया पब्लिक हाई स्कूल सिकंदरा में आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस एवं जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका अदा करने वाली मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे कानपुर देहात द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर होनहार छात्र एवं छात्राओं को शुरुआत से अच्छी तालीम यदि शिक्षकों द्वारा मिल जाती हो तो भविष्य का निर्माण उज्जवल बनाने में कोई रोक नहीं सकता जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में स्कूली छात्र छात्राओं ने जो अहिम भूमिका निभाई है। उसके लिए भूर भूर प्रशंसा की जाए तो कम है। जबकि शासन द्वारा कल्याणकारी योजनाएं छात्र एवं छात्राओं के लिए चलाई जा रही हैं जो आज के समाज में कारगर कदम साबित हो रही है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक जिला अल्पसंख्यक की महिला अधिकारी डॉ प्रियंका अवस्थी, विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ, प्रबंधक रज्जाक कुरैशी, ठाकुर प्रसाद कश्यप, भाजपा नेता परवेस कटियार, प्रधान प्रमोद कटियार, शिक्षक महिला शादाब, सुदामा प्रसाद अकेला के अलावा शिक्षक एवं कई सैकड़ा छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button