नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया, ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
नाली के मामूली विवाद को लेकर कंचौसी चौकी क्षेत्र के ढिकियापुर गांव में दो पक्षों में जमकर लाठियां चल गईं। इससे दोनों ही पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। फिलहाल दोनो पक्ष की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट की तहरीर थाने में दी गई है।ढिकियापुर गांव रामनाथ कठेरिया एवम उनके स्वजनों पर सत्यनारायण और उनके स्वजनों ने हमला कर दिया। बचाव में आए उनके पहले पक्ष के प्रेमचंद ,रामदेवी ,संगीता एवम रामनाथ के हाथ मे चोट आई है वही दूसरे पक्ष से अभिषेक बीच बचाव में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुँची 112 पुलिस थाना पुलिस एव चौकी पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाया ।थाना प्रभारी दिबियापुर शशिभूषण मिश्र ने बताया दोनो पक्ष के घायलों का इलाज चल रहा है, दोनो पक्ष की तहरीर मिली है जांचकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।