उत्तर प्रदेशलखनऊ

जयमाल के समय हुए विवाद में दुलहन ने किया शादी से इनकार!


आक्रोशित दूल्हे ने कृपाण से किया हमला, चार हुए घायल
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
16 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जुगराजपुर बिठूर गाँव में आयी बरात में जयमाल के समय लगे नारों तथा दूल्हे के मित्रों द्वारा दूल्हे को अपने कंधों पर काफी देर तक बैठाए रखने से नाराज दुल्हन द्वारा शादी करने से मना करते हुए जयमाल को तोड़कर फेंक दिया और वापस अपने कमरे में चली गई जिससे बरातियों और जनातियों में मारपीट शुरू हो गई, दूल्हे द्वारा बरातियों का साथ देते हुए अपने साथ लायी हुयी कृपाण से जनातियों पर हमला कर दिया जिससे तीन लोग घायल हो गये|
प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगराजपुर बिठूर गाँव में रवीमोहन शर्मा की पुत्री ज्योंति की शादी थी जिसमें डाक्टर कालोनी मुहल्ला शुक्लागंज निवासी रामनरेश अपने पुत्र राज शर्मा की बारात लेकर आये थे, बरातियों के स्वागत सत्कार के बाद जयमाल की रश्म के दौरान बरातियों द्वारा भारत माता की जय आदि नारों के साथ मित्रों द्वारा दूल्हे को अपने कंधों पर उठा लिया और काफी देर तक कंधों पर बैठाए रखा, जनातियों द्वारा बार बार आग्रह करने के बाद भी बरातियों द्वारा उसे अनसुना करने पर जयमाल लिए खड़ी दुल्हन नाराज होकर शादी करने से मना कर दिया और जयमाल को तोड़कर वहीं फेंक दिया, वापस कमरे में जाने के बाद बरातियों और जनातियों में मारपीट शुरू हो गई, दूल्हे द्वारा लाए हुए कृपाण से हमला कर दिया जिससे दुल्हन का भाई दीपक, हरि ओम, भुर्री तथा रंजीत घायल हो गये, आस पास के लोगों द्वारा इस घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई बाघपुर चौकी इंचार्ज अमरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जानकारी जुटाकर दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया जबकि दूल्हा घटना के बाद से बरातियों सहित फरार हो गया था, बारात वापस होने से घर की खुशियाँ दुख मे बदल गयीं|
दूल्हे के पिता रामनरेश ने रवी मोहन व परिजनों पर दुल्हन के लिए लाए गए जेवरात को लूटने का आरोप लगाया है वहीं रवी मोहन ने रामनरेश पर दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज जयमाल के वक्त मांगने पर मना करने के कारण बारात वापस ले जाने का आरोप लगाया है, चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है यदि समझौता नहीं हुआ तो दोनों पक्षों द्वारा दी गयी तहरीर पर कार्वाही की जाएगी |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button