उत्तर प्रदेशलखनऊ

जीएसटी छापे के विरोध में व्यापारी !


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी एडिशनल कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया एव जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
फोटो-01.02
इटावा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जी एस टी छापों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी कार्यालय का घेराव कर जिलाधिकारी इटावा एवं जीएसटी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा
जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा जांच एवं सर्वे के नाम पर समस्त जनपदों में बड़े पैमाने पर छापे की कार्रवाई की जा रही है जीएसटी सर्वे छापे के कारण व्यापारी वर्ग भयग्रस्त एवं दहशत में था इन सर्वे से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारी समाज का उत्पीड़न होगा जिससे ईमानदार व्यापारी परेशान हो रहा है वर्तमान में किए जा रहे सर्वे छापे को अभिलंब रोका जाये।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जी एस टी विभाग द्वारा बाजारों में की जा रही छापेमारी का विरोध किया और वस्तु एवं सेवा कर कार्यालय पर प्रदर्शन कर कृष्णकांत उपाध्याय एडीशनल कमिश्नर से वार्ता कर बाजारों में की जा रही कार्यवाही का विरोध करते हुए ज्ञापन सोपा जिस पर आश्वासन मिला कि व्यापारी अपना व्यापार करें किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं किया जाएगा आज से किसी भी प्रतिष्ठान पर छापे नहीं होंगे।
उन्होंने आगे कहा कि व्यापारियों के लिए यह मुश्किल का समय है जो 4000000 रुपए से ज्यादा का टर्नओवर कर रहे हैं जिनके पास जीएसटी नंबर नहीं है उनकी जांच हो रही है जिनके पास जीएसटी नंबर है जो पूरे नियम कानून के साथ में मिलकर व्यापार कर रहे हैं उन्हें अधिकारियों से भयभीत होकर डरने की आवश्यकता नहीं है यह शासन का कहना है जबकि
गलत लोगों के कारण सही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जीएसटी अधिकारी जब किसी पंजीकृत व्यापारी के यहाँ पहुँच जाते हैं तो वह कितना भी सही क्यों न हो उस व्यापारी से अपने मनगढ़ंत बयान लिख कर जबरन हस्ताक्षर करा लेते हैं, व्यापारी विरोध करने की स्थिति में नहीं होता
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश महामंत्री महिला सुमन यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी के वर्मा जिला महामंत्री शैलेश जैन जिला कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ बर्मा जिला अध्यक्ष महिला गुड्डी बाजपेई युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा नगर उपाध्यक्ष राजीव पाल नगर महामंत्री रमेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button