कानून

बिल्हौर तहसील में गौशालाओं के निर्माण कार्य हेतु भूमि चयन प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी!

न्याय पंचायत दिलीप नगर में राजस्व टीम भूमि चयन प्रक्रिया अतिशीघ्र करेगी,सखरेज में भी गौशाला निर्माण हेतु कार्य प्रगतिशील ! – तहसीलदार बिल्हौर

Global Times7 News network teem Lucknow Uttar Pradesh

शासन के मंशानुरूप गांव गांव में गौशाला खुलने एवं किसानों को अन्ना पशुओं से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार भूमि का चिन्हांकन कर बृहद एवं अस्थाई गौशाला खुलने का कार्य इन दिनों तहसील क्षेत्रों के राजस्व विभाग द्वारा कार्यक्रम तेजी के साथ चल रहा है,
प्रदेश सरकार द्वारा बृहद एवं अस्थाई गोशाला बनाए जाने की योजना ने लोगों को राहत भरी खबर दी है। इस योजना से तहसील एवं विकास खंडों की ग्राम पंचायतें जल्द ही मूर्तरूप देने वाली है।
गौशालाओं के निर्माण कार्य हेतु प्रगति की जानकारी बावत एक वार्ता के दौरान बिल्हौर तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई ने बताया कि सम्वंधित तहसील क्षेत्र में पूर्व से निर्धारित लगभग ३० गांवों में गौशालाओं के निर्माण कार्य कराये जाने हेतु गठित राजस्व टीम क्षेत्रिय लेखपाल व कानून गो आदि के द्वारा भूमि की पैमाईश की जा रही है।
शनिवार को शिवराजपुर विकास खंड के टकटौली, सखरेज व अन्य गांवों में भी भूमि की पैमाईश की गई है। जहां अब कुछ गांवों में जमीन चिह्नित कर ली गई है।
भूमि पैमाईश में गौशाला भूमि चयन हेतु तालाब की जमीन व अवैध निर्माण कार्य जैसे जगहों को लेकर कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो रही है ।जिसका खाका तैयार कर तहसील स्तरीय राजस्व टीम द्वारा पैमाईश की जा रही जो शासन व जिला स्तरीय अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है । भूमि पैमाईश के तदोपरांत
जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेज कर गोशाला बनाए जाने का कार्य शुरू कराया जाएगा।
इधर,विकास खंडों में भी जहां राजस्व टीमों द्वारा भूमि की पैमाईश हो चुकी है वहां गौशालाओं के निर्माण कार्य भी कराने जाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पिछले तीन माह से इसके लिए जमीन तलाशी जा रही थी।
जानकारी तदोपरांत बिल्हौर तहसीलदार ने बताया कि तहसील क्षेत्र शिवराजपुर विकास खंड की बृहद न्याय पंचायत दिलीप नगर में भी गौशाला का निर्माण कार्य कराया जाना है, जो जिला प्रशासन द्वारा ग्राम सभा में गौशाला खुलने हेतु सूचीपत्र में भूमि चयन करा जाने हेतु प्रस्तावित है। ग्राम पंचायत की भूमि पर बृहद गोशाला बनाए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है। अतिशीघ्र ही क्षेत्रिय लेखपाल व कानून गो सहित गठित राजस्व टीम इसके लिए भूमि की पैमाईश एवं चिन्हांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जा चुका है । विकास खंड को जल्द गौशाला के निर्माण कार्य कराये जाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जा सकेगी ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button