सौरभ वर्मा के हत्यारों को अरेस्ट नहीं कर सकी भरथना पुलिस !

पीड़ित का परिवार लगा रहा ऑफिसों के चक्कर !
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
इटावा- आपको बता दें पूरा मामला जिला इटावा के भरथना क्षेत्र का है, जिसमें एक सर्राफा व्यापारी की दिन दहाड़े हत्त्या कर दी गई थी उक्त मामले में पीड़ित (गौरव वर्मा मृतक का छोटा भाई) का कहना है, जब वारदात को अंजाम दिया गया तब पुलिस द्वारा समय से FIR भी दर्ज नहीं की गई थी, फिर किसी तरीके से जैसे तैसे FIR दर्ज हुई तो उसमें से दो अपराधी (शिव शंकर S/O बाबू राम जाटव, उम्र- 38 वर्ष प्रदीप वर्मा उर्फ रज्जन S/O फुलजारी वर्मा, 64 वर्ष) को पुलिस द्वारा पकड़ा गया । शेष बाकी तीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

( रागनी देवी W/O प्रदीप वर्मा, उम्र 60 वर्ष, आदित्य वर्मा S/O प्रदीप वर्मा उम्र- 30 वर्ष, मनीष जाटव S/O शिव शंकर उम्र- 30 वर्ष) अभी तब वो फरार चल रहे हैं, जिसका अब तक कोई अता पता नहीं है ।
पीड़ित द्वारा जब मामले की पैरबी की जाती है, तो अधिकारियों के पास शिकायत करता जाता है, और यह कह कर पुलिस अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं, और कह देते है अभी कार्यवाही चल रही हमने रिपोर्ट भेज दिया हैं, जब निचले अधिकारियों से सम्पर्क करता ऊपर के अधिकारियों की दलील देकर पीड़ित को घर भेज दिया जाता है ।

ऐसे में वर्षों से पुलिस अधिकारियों द्वारा पीड़ित को फुटबॉल बना कर खेला जा रहा हैं ।
ऐसे में सवाल यह उठता है, की अगर उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसे ही न्याय कर रही है, तो वर्तमान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति की बात बेमानी ही साबित होगी, अगर ऐसा ही चलता रहा तो अपराधियों के हौसले बुलंद होते रहेंगें , आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश को जंगलराज में तब्दील होने से कोई नहीं रोक पायेगा ।
यह उक्त सूचना पीड़ित परिवार के सदस्य गौरव वर्मा ने स्वयं ही ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश को दिया !
तो पढ़ते रहिए ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क हर कदम सच के साथ !