उत्तर प्रदेशलखनऊ

मातृ दिवस पर जिलाधिकारी के पिता के द्वारा अपने जन्मदिवस पर कैंप कार्यालय में हरीशंकरी का वृक्ष का किया गया रोपण

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

14 मई 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन ने मातृ दिवस अपने पिताजी के जन्मदिवस के अवसर पर अपने कैंप कार्यालय में पाकड़, पीपल, एवं बरगद का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि लाइफ मिशन कार्यक्रम एवं आज का दिन मातृ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा इस अवसर पर सभी लोग अपने अपने माता -पिता जी एवं उनकी स्मृति पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं, उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी मां हमारी पृथ्वी मां है इसके लिए छोटे-छोटे कार्यक्रम अवश्य किए जाएं। यह कार्यक्रम वन विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के लाइफ मिशन कार्यक्रम के तहत दिनांक 9 मई 2023 से चलाया जा रहा है जो 5 जून 2023 तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी के परिवारी जन एवं प्रभागीय वनाधिकारी के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button