उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्वालियर शहर के विद्यालयों के छात्रों द्वारा ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास मॉडल का अवलोकन

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान

आज दिनांक 30 11 2022 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर स्थापित ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास संबंधित मॉडल का अवलोकन ग्वालियर शहर के लिटिल एंजल हायर सेकेण्डरी स्कूल, ग्वालियर ग्लोरी हायर सेकंडरी स्कूल तथा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से आए लगभग 70 छात्रों द्वारा किया गया l स्टेशन डायरेक्टर एल आर सोलंकी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा सहायक अभियंता (प्रोजेक्ट) राहुल सिंह द्वारा सभी छात्रों को नए विकास मॉडल संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्रों द्वारा जिज्ञासा वस स्टेशन डेवलपमेंट से जुड़े विभिन्न सवाल / प्रश्न किए जिनको अधिकारियों द्वारा बड़े ही विनम्र और सरल तरीके से बच्चों को समझाया गया। जानकारी प्राप्त कर बच्चे अति हर्षित हुए। स्कूली बच्चों द्वारा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की उत्सुकता जाहिर की गई। इस दौरान बच्चों ने भारतीय रेलवे….. राष्ट्र की जीवनरेखा, इंडियन रेलवेज….लाइफ लाइन ऑफ द नेशन, भारतीय रेल… हमारी पहचान जैसे नारों से स्टेशन को गुंजायमान किया। बच्चों ने स्टेशन पर रखे मॉडल के साथ खूब फोटो खिंचाई । विद्यार्थियों द्वारा ग्वालियर स्टेशन के विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु अपना फीडबैक भी दिया। उल्लेखनीय है नए स्टेशन मॉडल के अंतर्गत ग्वालियर स्टेशन पर 19 लिफ्ट के साथ 23 एस्केलेटर उपलब्ध होंगे जो कि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए अति सुगम माध्यम बनेंगे। नए प्रस्तावित ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पूर्व तथा पश्चिम दोनों सर्कुलेटिंग क्षेत्र में डेडीकेटेड ड्रॉप ऑफ और पिकअप जोंस बनाए जायेंगे, जिससे आने और जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन पर एक विशाल कॉनकोर्स उपलब्ध होगा इसमें एक समय में ढाई हजार यात्री एक साथ समाहित हो सकेंगे । स्टेशन पुनर्विकास के दौरान विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि हमारे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के फसाड (फ्रंटलुक) हेरिटेज रूप में बदलाव नहीं किया जाएगा, इसको संजोए हुए स्टेशन का विकास किया जा रहा है । स्टेशन पर नए प्रकार के कवर्ड शेड का प्रावधान किया जाएगा, जिसमें सूर्य की रोशनी सीधे प्लेटफार्म पर आएगी जो कि एक नए अनुभव के साथ विहंगम तथा मनोरम दृश्य का अहसास कराएगी।नए प्रस्ताव के तेहत स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था का उच्चीकरण भी किया जायेगा इस अवसर पर यातायात निरीक्षक गजेंद्र सिंह राठौर, मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुडेले, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक योगेंद्र कुमार मीणा, स्टेशन प्रबंधक थॉमस पी जॉर्ज आदि उपस्थित रहे तथा उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button