उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्काउट गाइड की बैठक

कमिश्नर गाइड कानपुर मंडल के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया 18 नवंबर 2022– अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता एवं जिला मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश एवं सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गाइड कानपुर मंडल पूनम सिंह के नेतृत्व में मानस सभागार में संपन्न की गई। बैठक में जिला संस्था की प्रगति को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी राजकीय, शासकीय एवं सीबीएसई विद्यालय में यूनिट के साथ-साथ स्काउट गाइड गतिविधियों को सुचारू रूप से कराए जाने का निर्देश देते हुए सभी विद्यालयों की नवीनीकरण एवं 5 प्रतिशत अंशदान धनराशि को समयानुसार जमा करवाने के निर्देश दिए गये।
उन्होंने कहा कि जनपद में कोषाध्यक्ष एवं जिला कमिश्नर के साथ सभी रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पर भी ध्यान देते हुए अपर जिलाधिकारी ने स्काउटिंग गार्डिंग के सदस्यों को छात्र-छात्राओं के चौमुखी विकास हेतु प्रशिक्षण एवं विभिन्न गतिविधियों को विद्यालय में कराए जाने तथा व्यक्तिगत विकास हेतु इस प्लेटफार्म पर खड़ा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी छात्र-छात्रा के शिक्षा स्तर एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अछूता नहीं रखा जाए। बैठक में जिला प्रशिक्षण आयुक्त अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला संगठन आयुक्त प्रदीप त्यागी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश पांडे, स्काउट कमिश्नर अजय दीक्षित, सचिन कटिहार, उपेन्द्र चतुर्वेदी, प्रकाश चन्द्र, राजीव उपाध्यक्ष, अरविंद दुबे, पूनम पोरवाल, मिलन दीक्षित, अनीता मिश्रा, राजेश यादव, मनोज शुक्ला आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button