सड़कों पर स्वतंत्र रूप से विचरण करते हुए अन्ना गोवंश

राहगीरों के जीवन के साथ साथ फसलों के लिए भी गम्भीर खतरा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
16 नवम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, शासन द्वारा स्वछंद रूप से विचरण कर रहे गोबंशों को नियंत्रित करने के लिए अनेक गोशालाओं की व्यवस्था करने के बाद भी परिणाम सकारात्मक नहीं आ सका है और कस्बे से लेकर गाँवों तक में भी सड़कों पर आवारा गोबंश स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे हैं, जिस कारण राहगीरों बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |
इन आवारा पशुओं की वजह से किसानों द्वारा परिश्रम से तैयार की गई फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचता है साथ ही सड़क पर चलने वाले राहगीरों भी दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है और टकराकर गिरने की अनेक घटनाएं भी हो चुकी है जिसमें कयी लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं|शासन के निर्देश होने के बाद भी ऐसे छुट्टा घूमने वाले मवेशियों पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है जो गम्भीर चिंता का बिषय है