पुलिया से टकराई असंतुलित बाइक, एक की मौत दूसरा गम्भीर

ग्लोबल टाइम्स 7डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर, बलिया।
कार्तिक पूर्णिमा का दिन स्थानीय क्षेत्र के लिए मनहूस साबित हुआ। मंगलवार को सुबह तिलौली में हुए हादसे से अभी पुलिस के जवान व अस्पताल कर्मी जूझ ही रहे थे कि सिवानकला (नेमा के टोला, कोल्डस्टोरेज के पास) बाइक सवार दो युवक पुलिया से टकरा गए। इसमें में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लिलकर निवासी रितेश (27 वर्ष) पुत्र रामनाथ अपने दोस्त अभिषेक (28 वर्ष) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी सिवान कला के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने बाइक से बलिया जा रहा था। अभी वे दोनों कोल्डस्टोरेज नेमा के टोला के सामने पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रितेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिषेक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर घटना की जानकारी होते ही रितेश के परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों की चीख पुकार व करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया था।