आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अग्निशमन विभाग द्वारा आपदा जोखिम पखवाड़ा मनाया गया

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 29 अक्टूबर 2022- अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिका इन्टर कॉलेज औरैया में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा अग्निशमन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आपदा जोखिम न्यूनीकरण पखवाडा मनाया गया।

जिसमे नगर पालिका इन्टर कॉलेज तथा स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को आपदा प्रबंधन एवं आग से बचाव के बारे में जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गई, जिसमे छात्र/ छात्राओं को वज्रपात से बचाव हेतु दामिनी एप के बारे में जानकारी देते हुए सभी को दामिनी एप अपने मोबाईल में इंस्टॉल करने की अपील की गई। उक्त कार्यक्रम में सुनील मिश्र अध्यक्ष भारत स्काउटगाइड, अतुल त्रिपाठी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ दीपक कुमार, अरुण त्रिपाठी जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं प्रशिक्षक रमाकांत एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।