उत्तर प्रदेशलखनऊ

घर-घर पहुंच रही राम भक्तों की टोलियां,दे रहीं प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

प्रत्येक बस्तियों में टोलियां घर-घर पहुंचा रहीं अयोध्या से आए पूजित अक्षत

श्रीराम का उद्घोष कर दे रहे श्रीराम मंदिर का चित्र व पत्रक

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
08 जनवरी 2024

#औरैया।

श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के निमित्त आए पूजित अक्षतों का वितरण धूमधाम से किया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को जनपद के सभी नगरों व गांवों में के अक्षत का वितरण किया गया। रामभक्तों की टोलियां जय श्रीराम का उद्घोष और भजन-कीर्तन करते घर-घर पहुंची तो माहौल राममय हो गया।
जनपद में 1 जनवरी से अयोध्या धाम से श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के निमंत्रण के निमित्त आए पूजित अक्षतों का वितरण धूमधाम से किया जा रहा है । सोमवार को दिबियापुर नगर के दुर्गा नगर, इंदिरा नगर,अंबेडकर नगर, आजाद नगर, संजय नगर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर, बाबा परमहंस नगर आदि में अक्षत का वितरण किया गया। रामभक्तों की टोलियां जय श्रीराम का उद्घोष और भजन-कीर्तन करते घर-घर पहुंची और अक्षत वितरित किया और इसके साथ में श्रीराम मंदिर के चित्र व पत्रक दिए जिसमें भगवान श्रीराम मंदिर के बारे में विस्तृत लेख तो लगा ही है। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या करना है। इसकी भी जानकारी दी गई है । घरों में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अक्षत प्रदान करते हुए 22 जनवरी को अपने निकटतम मंदिर में पहुंचकर पूजा – अर्चना करने, घर को सजाने तथा रात में दीपोत्सव मनाने का का अनुरोध किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुशील तिवारी, कुलदीप पोरवाल, योगेश त्रिवेदी, रामबहादुर, रजत दुबे, गिरीश चौबे, रमेश बाजपेई, पीयूष, उत्कर्ष, प्रखर, योगराज, अंकुर शुक्ला, प्रदीप त्रिवेदी, गिरीश, कृष्ण किशोर दीक्षित सहित अन्य रामभक्त मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button