प्रयागराज मंडल में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान !

2.0 स्टेशनों, कार्यालयों, डीपों आदि स्थानों पर चलाया जा रहा गहन अभियान !
पुरानी फाइलों एवं स्क्रैप का किया जा रहा निस्तारण
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क टीम रिजवान खान 27 अक्टूबर 2022 स्वच्छ रेल यात्रा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धाता को ध्यान में रखते हुए एवं स्वच्छता के स्तर को और बेहतर करने के क्षेत्र प्रयागराज मण्डल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है| भारतीय रेल में दिनांक 16.09.22 से दिनांक 30.09.22 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था, इस दौरान अलग अलग दिन अलग अलग थीम के साथ सफाई अभियान चलाया गया था|

इन अभियानों के माध्यम से स्वच्छता के स्तर को और बेहतर करने के साथ साथ आमजनता, रेलकर्मियों उनके परिवारजनों आदि को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाता है, स्वच्छता के इस अभियान को और आगे बढाते हुए विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है| इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल द्वारा दिनांक 02.10.2022 से 19.10.2022 तक चलाये गए सघन सफाई अभियान में सभी 151 स्टेशनों, 53 कार्यस्थलों की वृहद सफाई की गई, रिकार्ड रूम, कार्यालयों आदि की सफाई की गई और पुराने रिकार्डों को नियामानुसार नष्ट किया गया, स्क्रैप हो गयी मशीनों का भी निस्तारण किया गया| इस अवधि के दौरान 5362 पुराने रिकार्डों, फाइलों एवं रजिस्टरों, कार्यालयों में खराब हो गये 1589 उपकरणों का नियमानुसार निस्तारण किया गया|