उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

पेट्रोलियम पाइपलाइन मे लगी आग पर काबू पाने की मॉकड्रिल


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
17 अक्टूबर 2022

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि0 एवं इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लि0 द्वारा पेट्रोलियम उत्पाद परिवहन हेतु लोकहित में रेवाड़ी (हरियाणा) से कानपुर (उ०प्र०) तक भूमिगत पाइपलाइन डाली गयी है। इस मॉकड्रिल के माध्यम से ग्राम- लोदीपुर ब्लाक सरवनखेड़ा के निकट एच०पी०सी०एल० के उच्चाधिकारियों ने यह प्रदर्शन करके दिखाया की यदि किन्हीं कारणों से (जैसे कि जेसीबी से खुदाई ) भूमिगत पाइपलाइन में रिसाव तथा आगे चलकर आग लगने की स्थिति में जिला प्रशासन एवं अन्य म्यूचवल एड के साथ मिलकर इसपर काबू कैस पायें। आग को बुझाने के तरीकों एवं बचाव के लिए कम्पनी के फायर फाईटरो द्वारा मॉकड्रिल प्रस्तुत कर मौजूद गाँव के लोगों को बताया व दर्शाया गया ।


इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन एवं पुलिस अधीक्षक सुनीति, कानपुर देहात व अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने एचपीसीएल द्वारा की गयी इस मॉकड्रिल के प्रदर्शन एवं एचपीसीएल का जिला प्रशासन के साथ बनाए गए समन्वय की सराहना किया।
हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के उप-महाप्रबन्धक- अहिभूषण भट्टाचार्य, प्रबन्धक प्रशांत शर्मा, प्रबन्धक – मनीष कुमार सिंह, सहायक प्रबन्धक विशाल उमराव, शिवम कुमार एवं स्वर्णिमा सोनकर व अन्य कर्मचारी मॉकड्रिल में उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button