उत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों (डीबीयू) का शुभारंभ किया,

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोली
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
, 16अक्टूबर , 2022:

भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष का उत्सव मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित की. माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुभारंभ की गई इन 75 डीबीयू में से 8 डीबीयू भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा (बैंक) द्वारा खोली गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ये 8 डिजिटल बैंकिंग यूनिट इंदौर, कानपुर देहात, करौली, कोटा, लेह, सिलवासा, वडोदरा और वाराणसी में खोली गई हैं। 


       कानपुर देहात में खोली गई डिजिटल बैंकिंग यूनिट के उद्घाटन समारोह में माननीय श्री कौशल किशोर जी (केन्द्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी विभाग, भारत सरकार), कार्यक्रम की अध्यक्षता माo एमएलसी/जिला  अध्यक्ष भाजपा श्री अविनाश सिंह चौहान द्वारा की गई तथा माननीय श्री राकेश सचान जी (माननीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्धयम) श्रीमती प्रतिभा शुक्ल जी (माननीय राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार), श्री देवेंद्र सिंह “भोले” (माननीय सदस्य लोकसभा),  श्री अरुण पाठक जी (माननीय सदस्य विधान परिषद), श्रीमती पूनम शंखवार जी (माननीय सदस्य विधान सभा), श्रीमति नेहा जैन ( जिलाधिकारी कानपुर देहात) ने भी भाग लिया. इस अवसर पर बैंक के अधिकारी श्री बृजेश कुमार सिंह (महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख, लखनऊ), श्री बी एस लूथरा, (उप महाप्रबन्धक), श्री कुलदीप सिंह (उप महाप्रबन्धक), श्री अनिरुद्ध कुमार महतो (सहायक महाप्रन्धक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, कानपुर देहात क्षेत्र), श्री जगजीव कुमार जायस (सहायक महाप्रन्धक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, कानपुर नगर क्षेत्र), श्री अनन्त कुमार दास (उप क्षेत्रीय प्रमुख, कानपुर देहात क्षेत्र) भी उपस्थित रहे। डिजिटल बैंकिंग यूनिट में सभी सेवाएं डिजिटल पेपरलेस ओर पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से उपलब्ध करायी जाएंगी. अलग-अलग वर्ग के लोगों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए डिजिटल बैंकिंग यूनिट दो माध्यमों से सेवाएं प्रदान करेंगी 1) स्वयं सेवा जोन और 2) डिजिटल सहायता जोन जिसमें सहायता प्राप्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी. स्वयं-सेवा माध्यम के तहत दी जा रही डीबीयू सेवाएं वर्ष में 365 दिन 24×7 आधार पर उपलब्ध रहेंगी. इन सेवाओं में नकदी निकासी एवं जमा खाता खोलना, सावधि जमा/ आवर्ती जमा खाता खोलना, डिजिटल ऋण प्राप्त करना, पासबुक प्रिंटिंग, शेषराशि संबंधी पूछताछ, निधि अंतरण और कई प्रकार की अन्य सेवाएं शामिल हैं। कार्यक्रम के पूर्व जिला अग्रणी एसके चौधरी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजीव चड्ढा ने कहा कि “भारत सरकार के डिजिटल भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप आज शुरू की जा रही डिजिटल बैंकिंग यूनिट अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने में मदद करेंगी और डिजिटल तरीके से वित्तीय साक्षरता और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. बैंक ऑफ बड़ौदा में हमारी डिजिटल रूपांतरण प्रक्रिया जारी है और हमारी यह दूरगामी पहल डिजिटल बैंकिंग का लाभ हमारे देशभर के नागरिकों तक पहुंचना सुनिश्चित करेगी”।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button