स्वतंत्र सेनानी के गांव की सड़क बनना शुरू !

Global times7 news network
रिपोर्ट विकास अवस्थी
ककोर
ब्लॉक भाग्यनगर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत स्वतंत्रता सेनानी ग्राम सेहुद का संपर्क मार्ग बनना शुरू हो गया है।विगत पिछले 8 माह से सेहुद गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए अधिकारियों से कई बार गुहार भी लगाई थी।ग्राम पंचायत सेहुद में स्वतंत्रता सेनानी श्री चिरंजीलाल पालीवाल के नाम से स्मृति द्वार बना हुआ है।

सेहुद गांव को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में भी जाना जाता है।संपर्क सड़क के इसी सड़क पर टोरंटो गैस का ऑफिस भी है, जहां रोजाना कई ट्रकों का आना जाना रहता है। इसलिए मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त और दुर्गम हो गया था। अब लोक निर्माण विभाग में इस संपर्क मार्ग की सुध ले कर बनवाना शुरू कर दिया है।सेहुद ग्राम वासियों को जल्दी ही टूटी फूटी सड़क से निजात मिल जाएगी। ग्राम वासियों ने सड़क निर्माण को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है।