लखनऊ

एसडियम बिल्हौर के आदेश पर नगर पंचायत की ‘तीन बीघे एक बिस्वा’भूमि कराई गई कब्जा मुक्त ! कानपुर

प्रभाकर अवस्थी , ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क,

एसडीएम के आदेश के बाद नगर पंचायत की भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

शिवराजपुर ।
विगत दिनों पहले नगर पंचायत की सीमांतर्गत सरकारी भूमि राजपुर राजस्व ग्राम की गाट संख्या 586 रकवा 0.610 हे जो कि राजस्व अभिलेखों में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है उक्त भूमि नगर पंचायत के अधिकार क्षेत्र में है, नगर पंचायत द्वारा उल्लखित भूमि की पैमाईश तदोपरांत अवैध कब्जा मुक्त कराये जाने का अनुरोध किया गया था, जिस पर
एसडियम बिल्हौर रश्मी लाम्बा ने संज्ञान में लेते हुये भूमि पैमाईश हेतु टीम गठित कर कब्जा मुक्त कराये जाने का लिखित आदेश 17 फरवरी को जारी किया था, जहां गुरूवार को
राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की जांच आख्या रिपोर्ट के आधार पर नगर पंचायत की सरकारी भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराते हुये नगर पंचायत के सुपर्द किया गया ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button