समाज के अभिन्न अंग हैं दिव्यांग जन:बाल्मीकि त्रिपाठी !

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
दिव्यांग जनों में वितरित की गई ट्राई साइकिल व अन्य सहायक उपकरण
रसड़ा(बलिया) स्थानीय ब्लाक मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग बलिया के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए ट्राई साइकिल, स्मार्ट केन,कान की मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पीसीएफ के चेयरमैन बाल्मीकि त्रिपाठी, विशिष्ठ अतिथि गोविन्द नारायण सिंह, अतिथि आचार्य पण्डित चन्द्रभूषण ओझा व दिव्यांग जन अधिकारी एके गौतम ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। ततपश्चात मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा दिव्यांग जनों को माल्यार्पण कर उन्हें मिष्ठान के साथ 62 ट्राई साइकिल,4 स्मार्ट केन,5 कान की मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा दिव्यांग जन समाज के अभिन्न अंग हैं। जिनको आत्म निर्भर बनाकर ही समर्थ व समृद्ध राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। इसी पवित्र भावना को आत्मसात कर सरकार दिव्यांग जनों को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने दिव्यांग जनों से सरकार की हर योजना का बेहिचक लाभ लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी,एडीओ पंचायत ज्ञान प्रकाश पांडेय, बीजेपी नेता मनोज भारती आदि रहे। संचालन विभाग के मुख्य लिपिक डाक्टर सुशील कुमार त्रिपाठी ने किया।