डाक्टर ,दलाल सहित दो नर्स पर मुकदमा दर्ज अस्पताल को पुलिस ने किया सीज

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा
(बलिया)। स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को बार बार ध्यान आकृष्ट के बावजूद झोलाछाप डाक्टर व दलालों की मिली भगत से मौत का सिलसिला जारी है।
मिलीं जानकारी के अनुसार
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में बच्चेदानी आपरेशन के बाद इलाज में लापरवाही से हुई महिला के मौत के मामले में गंभीरता दिखाते हुए पति की तहरीर पर अस्पताल के डाक्टर सहित दो नर्स व एक दलाल के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अस्पताल को सीज कर दिया है। बताते चलें कि नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव निवासी रामइश्वर प्रजापति की तहरीर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि मै अपनी 25 वर्षीय पत्नी शकुंतला के पेट में दर्द होने पर रसड़ा के कोटवारी मार्ग पर स्थित शिवम् चिकित्सालय में 24 सितम्बर को बच्चेदानी का आपरेशन किया गया और आपरेशन के बाद से ही शकुंतला की तबीयत बिगड़ने लगी जिसे यहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर 25 सितम्बर को हमारी पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने अस्पताल के चिकित्सक डा. आर के चौहान सहित दो नर्स सोनम व सोनी सहित दलाल की भूमिका निर्वहन करने वाले कृष्णानंद प्रजापति के विरूद्ध धारा 323, 504, 304, 120बी, 201 के तहत मुकमाद दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु दबिश शुरू कर दी है तथा अस्पताल को सीज कर दिया गया है।
इस कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।
लोगों को कैसे जानकारी कैसे मिले की रसड़ा क्षेत्र में कितने वैध व कितने अवैध नर्सिंग होम पंजीकृत हैं जिससे झोलाछाप डॉक्टरों से राहत मिलेगी व मरीजों को राहत मिल सके। सही जगह इलाज हो।
खैर देखना है कि 5अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आ रहें। देखना है कि गरीब लाचार मरीजों को इस झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध नर्सिंग पर क्या कर रहे हैं।