छात्र व छात्राएं करें ऑनलाइन आवेदन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
वर्ष 2022- 23 में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन वेब पोर्टल पर नामांकन कराने एवं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस योजना के अंतर्गत तैयारियों की समीक्षा करने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी ने अपने कार्यालय में जिला विज्ञान क्लब के समस्त विकास खंडों के समन्वयक /सह-समन्वयक के साथ बैठक आहूत की। डीआईओएस ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, जनपद पिछले 4 वर्षों से सदैव प्रथम पांच स्थान में रहा है गत वर्षो की भाँति आप से अपेक्षा इस बार भी है श्री द्विवेदी ने जिला विज्ञान क्लब की टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके परिश्रम पर मुझे कोई संदेह नहीं है, परंतु परिश्रम के साथ परिणाम की भी आपसे जनपद को अपेक्षा है | राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की तैयारियों के संबंध में जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात धर्मेश द्विवेदी ने बताया कि इसके माध्यम से बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलता है | जल्दी ही इसकी कार्य योजना समस्त जिला विज्ञान क्लब की टीम के साथ साझा करने के बाद इसके आवेदन बहुत शीघ्र ही जनपद के सभी विद्यालयों से लिए जायेंगे | जनपद के एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृति आधारित योग्यता परीक्षा के संदर्भ में बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है |अतः आगामी दो दिवस में सभी से बेहतर प्रयास की अपील की। इस दौरान जिला विज्ञान क्लब की टीम से संध्या राजपूत, ओम प्रकाश पटेल, अनुराग शुक्ला अमरजीत गुप्ता आदर्श सचान, नीलिमा सिंह, सुशील कुमार,प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।