उत्तर प्रदेशलखनऊ
परशुराम का अभिनय करने वाले कथावाचक को भेंट किया निरंकारी मिशन की अवतार वाणी

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
सचिन शुक्ला
भोगनीपुर
कानपुर देहात
श्री राम जानकी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत कथा वाचक व उत्तर भारत के प्रसिद्ध परशुराम का अभिनय करने वाले कथावाचक को संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों द्वारा संत निरंकारी पत्रिका व पवित्र अवतार वाणी भेंट की गईl इस अवसर पर भागवताचार्य देवेश द्विवेदी ने कहा कि निरंकारी मिशन के पूर्व प्रमुख बाबा हरदेव सिंह लगातार मानवता के लिए वह आत्मा को परमात्मा का ज्ञान कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे lबाबा हरदेव सिंह के बाद निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी ही समाज को एक कड़ी में जोड़ने का प्रयास कर रही हैं उन्होंने निरंकारी मिशन कि अनुशासन प्रेम एकता व मानवता की प्रशंसा की l इस अवसर पर मिशन के संतोष गुप्ता उर्मिला देवी व बटन पाल उपस्थित थे ।