उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज रफ्तार का कहर जारी वाइक सवारों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर


GT –7–न्यूज नेटवर्क
18सितंबर
राज कुमार त्रिपाठी पत्रकार

कोतवाली क्षेत्र रसूलाबाद के मालकापुरवा के सामने सड़क दुर्घटना में वाइक सवार को रोडवेज बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक वाइक पर दो लोग कहिंजरी से अपने गांव अटिया रायपुर जा रहे थे तभी रसूलाबाद से विकास नगर डिपो UP 77 T 120 कानपुर को जा रही थी और उधर से एक वाइक से दो लोग आ रहे थे और जैसे ही मालका पुरवा के सामने पहुंचे वैसे ही आमने सामने सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें नरेंद्र पुत्र लल्लू प्रसाद 20 वर्ष वाइक चला रहा था और कुल्दीप पुत्र दसरथ पीछे बैठा था जिसमे नरेंद्र गम्भीर रूप से घायल होगया वहीं राहगीरों ने चौकी कहिंजरी पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुँच एम्बुलेंस से CHC अस्पताल रसूलाबाद भेजा जिसमे डॉक्टर सौरभ शाक्या ने नरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में हैलट के लिए रिफर करदिया वहीं नरेंद्र के सर में गम्भीर चोट व पैर भी टूट जाने की बात कहीं वहीं इस घटना से चालक व परिचालक दोनों मौका देख फरार हो गए

Global Times 7

Related Articles

Back to top button