उत्तर प्रदेशलखनऊ

न्यायिक आदेश के अनुपालन में दर्ज हुए मुकदमे

_GT-7 न्यूज़ नेटवर्क

*राकेश कुमार मिश्र

क्राइम रिपोर्टर तहसील मैथा

12 सितंबर 2022

शिवली कोतवाली के क्षेत्र के अंतर्गत विगत 20 अप्रैल 2022 को बृजलाल पुत्र गेदनलाल ग्राम सरैया भूढ थाना बिल्हौर कानपुर नगर निवासी रनिया जा रहा था |लालपुर शिवराजपुर थाना शिवली कानपुर देहात के पास मैथा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार वाहन यूपी 78 डीसी 3525 अनियंत्रित होकर उलटी दिशा में आकर टक्कर मारकर बृजलाल के पुत्र को घायल कर दिया जिसका गंभीर हालत में कानपुर में निजी अस्पताल में उपचार कराया गया उक्त घटना में स्थानीय लोगों द्वारा वाहन को पुलिस को सौंप दिया गया था| घटना के संदर्भ में पीड़ित के पिता द्वारा शिवली कोतवाली में सूचना देने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई तत्पश्चात न्यायालय दिए गए प्रार्थना पत्र पर हुए आदेश के अनुपालन में संबंधित घटना का मुकदमा दर्ज किया गया | एक अन्य घटना में ग्राम फत्तेपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी ने 10 लोगों के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है| विगत 18 मार्च 2022 को गांव के निवासी अजय उर्फ राजा पुत्र राजाराम व मनोज पुत्र भैयादीन शराब के नशे में घर में घुसकर महिलाओं के साथ रंग लगाने में अभद्रता की जिसका विरोध करने पर अजय के घर व परिवार के लोगों द्वारा लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया तथा पीड़ित राजू कश्यप पुत्र जगमोहन को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया गया घटना की सूचना देने के बाद भी शिवली पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई| जिसपर न्यायालय का सहारा लेकर घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश कराया उसी के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button