समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ आरके उपाध्याय ने ली क्लास, लगाई कडी फटकार!

पंचायतों में अधूरे पड़े कार्य जल्द से पूरा करें, अन्यथा कार्यवाही तय!
पंचायत सचिवालयों में समनुरूप सचिव बैंठक आयोजित कर ग्राम पंचायतों के कार्यों की रूपरेखा तैयार करें !
प्रभाकर अवस्थी
डिजिटल प्लैटफॉर्म संवाददाता – शिवराजपुर
शिवराजपुर !
बुद्ववार को बीडीओ आर के उपाध्याय की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस किया गया,
जिसमें समस्याओ को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतु सम्वंधित पंचायत सचिवों व कर्मचारियों को निस्तारित किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए, इसके साथ ही मासिक समीक्षा बैठक भी आयोजित किया गया,
शासन के निर्देशन के क्रम में माह के प्रथम व तीसरे बुद्ववार को ब्लाक दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाने सख्त निर्देश जारी किए गए, थाना ब्लाक तहसील के तर्ज पर ब्लाक दिवसों में आने वाली सभी समस्याओ का त्वरित समाधान कराने का भी निर्देश जारी किया गया है, तत्क्रम में शिवराजपुर विकास खंड में रामकुमार उपाध्याय बीडीओ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, और इसके साथ ही साथ बीडीओ की मासिक समीक्षा बैठक में साफसफाई,पेंशन अधिकतर पंचायत सचिवालयों अव्यवस्थाओं यथा- बिजली, पंचायत सचिवों की सक्रियता, पंचायत सदस्यों के साथ मासिक बैठक, एवं प्रतिमाह बैठक मानदेय भुगतान, निर्गत न किये जाने की कड़ी नाराजगी जताई,
उन्होंने बताया कि जिन जिन पंचायतों में पंचायत कार्य अधूरे उन्हें सम्वंधित पंचायत सचिव अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास करें अन्यथा कार्यवाही तय होगी, सभी पंचायत सचिव अपने अपने निर्धारित पंचायतों व ग्रामों में जाकर ग्रामीणों के बैठक कर वहां की समस्याओ को संज्ञान में लेते हुए त्वरित समाधान कराने का प्रयास करेंगे, यदि कोई भी जिम्मेदारी से कार्य न करते हुए लापरवाही बरतने का प्रयास करेंगा उसके प्रति कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी,
खंड विकास अधिकारी रामकुमार उपाध्याय ने ब्लॉक में तैनात अधिकारी व कर्मचारी एवं सचिवों के साथ बैठक कर हर गतिविधि की बिन्दु वार चर्चा कर समीक्षा की ! समीक्षा बैठक के दौरान एडीओ पंचायत सुरेश वर्मा, एडीओ आईएसबी ज्ञानेंद्र सिंह, साधना यादव, पंचायत सचिवों में मनोज वर्मा रवि वर्मा, अंजली पांडेय, संजीव कैथावर, शाश्वत श्रीवास्तव, सहित अन्य सचिव व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।






